Golden Temple की ओर जाते रास्ते से शराब, मीट की दुकानों हटाने के लिए निकाला मारच

Amritsar Punjab
sikh march in Amritsar

Amritsar:LGN: सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब को जाने वाले रास्तों से मीट, शराब और तंबाकू की दुकानों को हटाने के लिए सिख संगठनों की तरफ से शांति मार्च निकाला गया। मार्च की शुरुआत श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा अरदास कर की गई। मार्च में श्री अकाल तख़्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती ने भी शिरकत की।
संवादातायों से बात करते ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए देश-विदेश से हर धर्म के लोग आते हैं परन्तु जब वह किसी भी रास्ते से श्री हरिमंदिर साहिब जाते हैं तो मीट व शराब की दुकाने देख कर उनकी धार्मिक भावनायों को हताहत होती है। उन्होंने सरकार और ज़िला प्रशासन से अपील की कि श्री हरिमंदिर साहिब की ओर जाने वाले रास्ते से इन दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाये।
वहीं रंजीत सिंह भोमा ने कहा कि उन की तरफ से पहले ही राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन को पत्र लिख कर इस की तरफ ध्यान देने के लिए कहा गया है परन्तु यह दुकानें पहले की तरह ही चल रही हैं।