Mumbai:LGN: Xiaomi ने Mi MIX 2S सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन है। यह आज लॉन्च होने जा रहा है। इस बारे में कंपनी के सीईओ ली जून ने बढ़ा खुलासा किया है। सोशल मीडीया पर नए स्मार्टफोन में सीरेमिक बाडी होगी। 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi के सीईओ ली जून ने कहा कि Mi MIX 2S 27 मार्च को होने वाले इवेंट में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट में उन्होंने ने इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा करते हुए बताया है कि इस में Snapdragon 845 SoC , 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी।
Mi MIX 2S के लीक हुए टीजर के मुताबिक इस में सीरेमिक बाडी, वर्टिकल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन बेजेल-लैस डिस्प्ले के साथ आता है। इस में i phone-x जैसी ऑप्शन भी होगी। फ़िंगरप्रिंट सेंसर पीछे दिये जाएगे। गौरतलब है कि अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। यह सिस्टम i phone के इलावा सिर्फ दो कंपनियों ने ही लॉन्च किया है।