अब दिल्लीवासियों को नहीं करना पड़ेगा घंटों बसों का इंतजार, ‘Pink Line’ आज होगी शुरु

National
Now the residents of Delhi will not have to wait for hours, 'Pink Line' will start today

New Delhi:LGN: दिल्लीवासीयों के लिए खुशखबरी है, आज शाम से वह मेट्रो की पिंक लाइन पर सफर का लुत्फ ले सकेंगे। मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक जाने वाली इस मेट्रो लाइन से इस 20 किलोमीटर लंबी यात्रा को मात्र 34 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। डीयू और अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ-साथ कई नौकरीपेशा और व्यवसायी लोगों को इस पिंक लाइन का लाभ मिलने वाला है।

यह नया कॉरिडोर पहली बार मेट्रो नेटवर्क के जरिए दिल्ली यूनिर्विसटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस को जोड़ेगा। एक कैंपस से दूसरे कैंपस में जाने के लिए मात्र 40 मिनट का समय लगेगा। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 21.56 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का परिचालन नेटवर्क करीब 252 किलोमीटर तक फैल जाएगा। आज शाम मेट्रो भवन से शहरी एवं आवास मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस नए कॉरिडोर को औपचारिक हरी झंडी दिखाई जाएगी।
बता दें कि इस मार्ग पर यात्री सेवा आज शाम 6 बजे के बाद से शुरू हो जाएगी। स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से एक ही वक्त पर मेट्रो को रवाना किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 50 रुपये का होगा वहीं मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपए होगा।’’