हाफिज सईद की रिहाई पर अमरीका की चेतावनी, खामियाजा भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान

International
trump vs hafiz saeed

Washigton:LGN: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि द्विपक्षीय संबंधों को जमात-उद-दावा के नेता हाफिज सईद की रिहाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अमेरीकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव और व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने शनिवार को एक बयान जारी कीया है। बयान के अनुसार अमेरिका ने सईद की नजरबंदी से रिहाई की कड़ी आलोचना की है और उसकी तुरंत दोबारा गिरफ्तारी की मांग की है।
बयान के अनुसार, “अगर पाकिस्तान सईद पर कानूनी रूप से कार्रवाई करने में असफल रहता है और उसके अपराधों के लिए उस पर अभियोग नहीं लगा सकता तो पाकिस्तान की निष्क्रियता का खामियाजा पाकिस्तान और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों और पाकिस्तान की वैश्विक प्रतिष्ठा को भुगतना पड़ेगा।”
गौरतलब है कि ट्रंप की यह ताजा चेतावनी सईद की रिहाई पर केंद्रित है।
सैंडर्स ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से सईद पर अभियोग लगाने में असफलता के बाद उस की रिहाई से International terrorism का मुकाबला करने में पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को लेकर गलत संदेश गया है