Airtel Payment Bank को लगा 5 करोड़ का जुर्माना

Business
airtel money

Mumbai:LGN: भारतीय Reserve bank (RBI) ने शुक्रवार को Know Your Customer(K.Y.C) के नियमों को तोड़ने पर Airtel Payment Bank Ltd. को 5 करोड़ का जुर्माना लगाया और एक official statement में इस की जानकारी दी गयी है। इस official statement से पता चलता है कि Central Bank ने Airtel Payment Bank Ltd. और भुगतान बैंक्स के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये गए थे,लेकिन सही तरीके से इन नियमों की पालन ना होने पर Airtel Payment Bank जुर्माना लगाया गया है।
Reserve Bank of India कि ओर से कहा गया कि Media Reports और कई प्रकार की मिलने वाली शिकायतों से पता चला था कि Airtel Payment Bank की तरफ से नियमो का खुल कर उलंघन किया जा रहा है । जब इस के बाद बैंक की ओर पूछताछ की गई और इस पूछताछ में बैंक की तरफ से कोई तसल्लीबख़श जवाब न मिलने के कारण Airtel Payment Bank को 5 करोड़ का जुर्माना लगाये जाने का फैसला Central Bank की दयारा से लिया गया।