अदालत में इकबाल का कबूलनामा : गिरफ्तारी से पहले दाऊद से हुई थी फोन पर बात

National
Iqbal's confession in court: Dawood was arrested on the phone before arrest

New Delhi:LGN: मंगलवार को थाणे की एक अदालत को माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने बताया कि उसने अपनी गिरफ्तारी से पहले दाऊद से फोन पर बात की थी। इकबाल के इस कबूलनामे पर माननीय जज ने उसे कहा कि वह दाऊद इब्राहिम का फोन नंबर अदालत मे पेश करे। कासकर ने अदालत को इस पर सफाई देते हुए कहा कि जिस नंबर से फोन आया था वह उसके फोन पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था।
कासकर ने कहा कि उसे इस की कोई जाणकारी नहीं कि दाऊद फिलहाल कहां है। वहीं कासकर के वकील श्याम केसवानी ने कहा कि दाऊद भारत लौटना चाहता था जिस पर वकील राम जेठमलानी ने मध्यस्थता करने की कोशिश भी की थी। केसवानी ने कहा कि दाऊद मुंबई के आर्थर रोड पर स्थ‍ित जेल में रखे जाने की शर्त पर भारत लौटना चाहता था,लेकिन सरकार ने एेसा करने से इंकार कर दिया था जिस वजह से वह भारत नहीं लौट पाया।
बता दें कि कुछ माह पहले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर एमएन सिंह ने भी यह खुलासा किया था कि दाऊद भारत आना चाहता था और इसके लिए सीनी. वकील राम जेठमलानी से संपर्क किया था। एमएन सिंह के मुताबिक उस वक्त राम जेठमलानी का यह संदेश लेकर महेश जेठमलानी ने उनसे मुलाकात की थी। महेश ने बताया था कि दाऊद कुछ शर्तों के साथ आत्मसमर्पण करना चाहता है।
वहीं अदालत ने कासकर को 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।