New Delhi:LGN: पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए से ज्यादा के महाघोटाले के बारे में रोजाना नए-नए परतें खुल के सामने आ रही हैं। Investigation Agencies ने भी इस मामले में जांच की कार्रवाई को और तेज कर दिया है। Serious Fraud Investigation Office (SFIO) की ओर से आज इस मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। एसएफआईओ ने आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और Axis bank की सीईओ शिखा शर्मा को सम्मन भेजा है। यह सम्मन पीएनबी घोटाले की राशि 11400 करोड़ रुपए से अलग मामले में भेजा गया है।
बता दें कि करीब 31 बैंकों पर आरोप है कि उन्होंने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को करीब 5280 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इनमें ICICI bank और Axis bank की करोड़ों रुपए की राशि शामिल है। दोनों प्रमुखों को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस के अलावा एसएफआईओ ने पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी सम्मन भेज कर बुधवार को पेश होने के लिए कहा है।