सीरिया युद्ध : ‘Khalsa’ ने पोंछे बच्चों के अांसू, दी ‘Aid’

International
khalsa aid

New Delhi:LGN: Syria की राजधानी दमिश्क के नजदीक घोटा शहर में सरकार की तरफ से बागियों को ख़त्म करने के बहाने शहर निवासियों का ख़ून बहाया जा रहा है। गत 11 दिनों में हुई बमबारी में करीब 1000 मौतें हुई हैं। भारी बमबारी के कारण हंसता-बसता शहर मल्बे का ढेर बन चुका है। लोग ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। हालत यह है कि बमबारी ने यहां लोगों के खाने के साधन और हैल्थ सैंटर तबाह कर दिए हैं। ऐसी हालत में खालसा एड वहां के लोगों के लिए भगवान बन कर पहुंचा है।

खालसा एड इस युद्ध के बीच सीरियन लोगों की मदद के लिए आया है। संस्था खालसा एड की तरफ से लोगों को बचाने के लिए मुफ्त सेहत सुविधायें और खाना दिया जा रहा है। संस्था पीडित लोगों के रहने के लिए भी प्रबंध कर रही है। ट्विटर पर खालसा एड की इस कार्य की बड़े स्तर पर तारीफ हो रही है। बता दें कि इस से पहले भी खालसा एड म्यांमार के रोहंगिया की सहायता करने के तौर पर International media में काफ़ी चर्चा में रहा था।

आप को बता दें कि बर्तानवी रजिस्टर्ड चैरिटी (#1080374) 1999 में स्थापित और बर्तानिया चैरिटी कमिशन से मान्यता प्राप्त Khalsa aid international Nonprofit Support and Relief Organization की स्थापना सिख असूलों, निसवार्थ सेवा और वैश्विक प्यार (Sikh principles of selfless service and universal love) पर आधारित है। संस्था ने विश्व भर में तबाही, युद्ध, और अन्य दुखद घटनायों के पीडितों को राहत मदद मुहैया की है।