Chandigarh: LGN: पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह के केस में नया मोड़ आ गया जब आरोप लगाने वाली महिला अपने पहले दिए बयान से मुकर गयी। अब अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी।
सुच्चा सिंह लंगाह के वकील ने कहा कि महिला के बयान दिया है कि उसके खिलाफ साज़िश रची गयी है और वह लंगाह को निजी तौर पर नहीं जानती।
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे कोरे कागज पर सिग्नेचर लिए थे। महिला ने बयान में यह भी कहा कि वीडियो फर्जी है उसने कोई भी वीडियो पुलिस को नहीं दिया और जो वीडियो दिखाया गया है उससे छेड़छाड़ कर उसका चेहरा दिखाया गया।
बयान पर लंगाह बोले कि महिला ने तो शिकायत की ही नहीं थी।
फ़िलहाल लंगाह पर आईपीसी धारा 376,384 (फिरौती),420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत कैसे दर्ज है। सबूत के तौर पर पुलिस ने एक वीडियो भी अदालत को सौंपी थी।