New Delhi: LGN : कल गुरुवार को सैमसंग इंडिया ने एयर कंडीशनर की दुनिया में नई राह खोलते हुए ‘वाइंड-फ्री’ एसी भारतीय बाजार में उतरा है।
WhatsApp का ‘Delete For Everyone’ Features बना मुसीबत
सैमसंग ने बयान जारी कर कहा कि यह एसी 21,000 सूक्ष्म छेद के जरिए सीधे वायु प्रवाह की परेशानी के बिना कमरे के तापमान को कंट्रोल करता है और साथ-साथ 72% बिजली की बचत भी करता है।
सैमसंग ने कहा कि ठंडी हवा का प्रवाह और बिजली का भारी बिल एसी की दो प्रमुख समस्याएं थीं और इस ‘वाइंड-फ्री’ दोनों ही समस्याओं का हल है।
Gmail पर Email भेजने वाले की लोकेशन करें ट्रेस
इस में दो चरणों वाली कूलिंग प्रणाली दी गयी है जिसमें एसी पहले ‘फास्ट कूलिंग मोड’ पर तापमान को कम करता है और फिर ‘ऑटो मोड’ से ‘वाइंड-फ्री कूलिंग मोड’ पर चला जाता है और इच्छित तापमान पर जाने के बाद यह एक जैसी हवा पैदा करता है।
कंपनी ने इसकी कीमत भारतीय बाजार में 50,950 रुपये रखी गई है।