New Delhi:LGN: Punjab National Bank में Fraud के जरिए 11400 करोड़ का चूना लगाने के मामले में Nirav Modi और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। देशभर में अब तक नीरव मोदी के लगभग एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस छापेमारी में 5100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। कल से मुंबई के काला घोड़ा इलाके में नीरव मोदी के शोरूम में छापेमारी जारी है। ED के अधिकारी कल से कार्रवाई में लगे हैं वह अभी भी वहां पर ही मौजूद हैॆं। जबकि सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है
इस बीच, नीरव मोदी के देश के बाहर होने की सूचना के बाद इंटरपोल को भी अलर्ट कर दिया गया है। ED सूत्रों के मुताबिक पहले खबर आई थी कि नीरव मोदी देश छोड़ कर स्विट्जरलैंड जा सकता है। वहीं पीएनबी में हुए इस महाघोटाले में इंटरपोल ने नीरव मोदी, अनी मोदी, मेहुल चौकसी और निशाल मोदी के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया है।