Mumbai:LGN: बुधवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा रहा है। इस दिन भारतीय क्रिकेटरों ने कई रिकॉर्ड बनाए। यह केवल पुरुष क्रिकेटरों ने ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेटरों ने भी बनाएं हैं। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंख्ला 2-0 से जीत ली है।महिला टीम का यह अच्छा प्रदर्शन पुरुष टीम की जीत में ही छुपा रह गया। यहां आप दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा बनाए कुछ रिकॉर्ड पढ़ सकते हैं।
भारतीय शेरों ने दक्षिण अफ्रीका को भी दी मात
Jhulan Goswami ने बनाया रिकॉर्ड
भारत की तेज गेंदबाज Jhulan Goswami दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बनी हैं जिन्होंने अपनी एक दिवसीय करियर में 200 विकेटस हासिल की हैं।Jhulan ने यह लक्ष्य बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में हुए अपने 166वें एक दिवसीय मैच में पूरा किया। वह गत वर्ष मई में ही सबसे अधिक विकेट्स लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई थीं। उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज Catherine Fitzpatrick का 180 विकेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा था।
भारतीय शेरों के आगे कंगारू ढेर, अंडर-19 विश्व कप भारत के नाम
Mandhana के तीन सैकड़ों ने बढ़ाया भारत का सम्मान-
Smriti Mandhana ने 129 गेंदों में 135 रन बनाकर अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया है। Mandhana ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई है। बुधवार को Kimberley में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच को भारतीय लड़कियों ने 178 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। Mandhana ने तीनों शतक भारत से बाहर ही लगाए हैं। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाए थे। वह दक्षिण अफ्रीका की टीम विरुद्ध शतक लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज है।
Valentine day पर ऐसे करेगें Propose, तो जरूर होगी ‘हां’
कोहली ने जड़ा 34वा शतक
भारत की अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने एक दिवसीय करियर का 34वां शतक लगाया।
बता दें सचिन ने एक दिवसीय मैच की 298वीं पारी में अपने करियर का 34वां शतक पूरा किया था। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 197वें पारी में ही बना लिया। कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग से पीछे हैं। पॉंटिंग ने अपने एक दिवसीय मैचों के करियर में 22 शतक लगाए। कोहली ने अब तक 12 शतक लगा कर सौरव गांगुली का 11 शतक लगाने वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दुनिया का सबसे महंगा केक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
रन मशीन विराट कोहली ने एक और भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एक वन डे मैच दौरान कोहली ने भाग-भाग कर ही अपना शतक पूरा कर लिया। जी हां, रविवार के मैच में कोहली ने भाग कर एक,दो और तीन रनों के साथ कुल 100 रन बनाए बाकी के 60 रन चौके व छक्के लगा कर हासिल किये। इससे पहले सौरव गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 130 रनों की पारी में 98 रन भाग कर बनाये थे।