New Delhi:LGN: अपने यूर्ज़स के लिए नये-नये फीचर लाने वाले और फेसबुक के स्वामित्व वाले Instant messaging app WhatsApp ने इस बार अपने Beta version में सब से ख़ास फीचर जोड़ा है। व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और iOS Beta version में Payment option देखा गया है। यह option UPI (Unified Payment Interface) transaction व्यवस्था आधारित है।
xiaomi ने शुरू की नई service, ग्राहकों को होगा फायदा
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नये Payment option को अटैचमैंट में जोड़ा गया है। इस में बैंक चयन का विकल्प भी मौजूद है परन्तु अभी इस में किसी खाते को जोड़ा नहीं जा सकता। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस नये फीचर को सभी के लिए लाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
Yamaha का ये स्कूटर देगा ऐक्टिवा, ग्रासिया को टक्कर
इस तरह काम करता है यह
Beta version में आए इस नये फीचर को देखने के लिए पहले अटैचमैंट ऑप्शन में जाएं।
यहां कांटेक्ट, फोटो के साथ ही पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा उस पर कल्कि करें। जैसे ही आप कल्कि करेंगे तो यूपीआई पेज खुल जायेगा, यहां से किसी को भी पैसे भेजे जा सकते हैं।