बर्गर,पिजा पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

Health
Government preparing for tightening of burgers, pizzas

New Delhi:LGN: बच्चों को बर्गर, पिजा और कोल्ड ड्रिंक जैसे जंक फूड से बचाने के लिए सरकार उनके विज्ञापन पर बाधा लगाने की तैयारी कर रही है। कार्टून चैनलों पर जंक फूड कंपनियाो के विज्ञापन नहीं चलेंगे। सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज वर्धन सिंह राठौर ने इस लिए योजना बनाई है। लोक सभा में राज वर्धन सिंह राठौर ने बताया है कि कोका कोला, नैस्ले के साथ लगभग नौ कंपनियो ने सरकार को सुनिश्चित किया है कि वे कार्टून चैनलो को विज्ञापन नहीं देंगे।

शुगर फ्री उत्पाद नहीं है सेफ

इस मामले में विज्ञापन मानक निर्धारित करने वाली संस्था ASCI इस बारे में नियम तय करती है। फ़िलहाल कोई कानून नहीं कि जंक फूड के विज्ञापन के ऊपर कोई रोक लगाई जा सके। सरकार ने इस मुद्दे को स्वयं इच्छा पर छोड़ दिया है।

सर्दियों में किन्नू और संतरे खाने के क्या हैं फायदे,पढ़े पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्रालय और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड ऑफ इंडिया यह व्यवस्था बनाने पर विचार कर रहा है कि पैकेज फ़ूड पर नमक और शक्कर की मात्रा को सही ढंग से भी दिखाया जाना चाहिए। इसका लाभ यह होगा कि सेवनकर्ताओं को इसके हानिकारक तत्वों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।