Chandigarh: LGN: पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार अगले महीने तक 3 लाख किसानों का कर्ज माफ़ कर देगी। उन्होंने यह भी इशारा किया कि वह इसे अगले महीने होने वाले बजट सेशन से पहले ही यह कदम उठाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा के अपोज़िशन पार्टी ‘डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम’ पर सियासत कर रही है। किसानो को इससे डरने या घबराने की जरुरत नहीं है। बल्कि इससे किसानो को फ़ायदा ही होगा। बिजली खपत का कोई भी बिल किसानो से नहीं लिया जायेगा। सरकार का मंतव्य सिर्फ इतना है कि सरकार पानी का दुरूपयोग रोकना चाहती है। इसके लिए सरकार किसानो को एडवांस में बिल की रकम देगी। अगर कोई किसान बिजली बचत करता है और उसका बिल कम आता है तो सरकार उस किसान से बिल की रकम वापिस नहीं मांगेगी। इसे कुछ इस तरह समझते हैं :- मान लो किसी किसान की पुरे साल की बिजली की खपत एक लाख है तो सरकार एडवांस में ही यह रकम किसान के बैंक अकाउंट में सीधे डाल दी जाएगी। अगर उस किसान का बिजली का बिल उसी साल 80,000 /- आता है तो सरकार के द्वारा दी गयी राशि में हुई बचत किसान की अपनी होगी जिस पर सरकार का कोई हक़ नहीं होगा। मतलब 20,000 /- किसान के हो जाएंगे। इस स्कीम को थोपा नहीं जायेगा लाभ मिलने पर किसान अपनी मर्जी से इसे अपना सकेंगे। यह स्कीम पहले जलन्धर,कपूरथला,फ़तेहगढ़ साहिब और हुशियारपुर में लागु की जाएगी।