Fraud : मंगवाया था 55 हजार का आईफोन, Flipkart ने भेजी साबुन की टिकिया

Crime
froud: Ordered for iphone8 but Flipkart sent detergent soap

Mumbai:LGN: E-commerce site फ्लिपकार्ट से आईफोन मंगवाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। हाल ही में मुंबई निवासी 26 वर्षीय तबरेज महबूब नागरली ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 55 हजार की कीमत का Apple iphone 8 ऑर्डर किया था। लेकिन कंपनी की ओर से की गई डिलीवरी में जो डिब्बा उसे मिला उससे 5 रुपये के साबुन की टिकिया निकली।

Infocus ने भारत में लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजीनियर तबरेज ने फोन के बजाय डिब्बे में डिटर्जेंट बार की टिकीया निकलने पर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन शॉपिंग कर सामान मंगवाने पर डिटर्जेंट बार निकला हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Renault भारत में 5 फरवरी को लांच करेगी Kwid Superhero Edition

आईफोन की जगह साबुन की टिकिया निकलने पर तबरेज ने बायकुला पुलिस थाने जा कर फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

4GB RAM वाला Redmi 5का धमाकेदार मोबाइल लांच, जाने कीमत

बायकुला पुलिस स्टेशन के Senior police inspector अविनाश शिंगटे ने मीडिया को बताया कि तबरेज महबूब नगराली ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। वहीं घटना सामने आने के बाद फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने प्रतीक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।