Share Market की कमजोर शुरुआत, Sensex 165 अंक नीचे

Business
stock market

Mumbai:LGN: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार में आज शुरुआती कारोबार में तकनीकी, चुनिंदा निजी बैंकों और ITC तथा Reliance Industry जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली से कमजोरी दिख रही है।

Samsung ने launch किया 6जीबी रैम वाला Galaxy A8 Plus, जानें फीचर्स

आज BSE का Sensex 36,283.25 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,277.12 अंक पर खुला। 9.45 बजे के आस-पास यह 165.42 अंक (0.46%) की गिरावट के साथ 36,117.83 पर था। NSE का Nifty भी 11,120.85 पर खुलने के बाद 66.10 अंक (0.59%) की कमजोरी के साथ 11,064.30 पर चल रहा है। वहीं शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी का रुख है। इस समय BSE Midcap 0.67% और small cap 1.12% की गिरावट में है। उधर निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की कमजोरी का रुझान है।

फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी ने गैस से चलने वाली दुनिया की पहली बाईक का किया निर्माण

एक ओर जहां SBI में 1.93%, Hero Motocorp में 0.92%, Bajaj Auto में 0.59%, Bharti Airtel में 0.58% और NTPC में 0.56% की बढ़त है। वहीं Asian paints में 2.39%, Power Grid में 1.62%, ICICI Bank में 1.54% और Wipro में 1.27% की गिरावट है।