शेयर बाजार पहली बार 36,000 के पार हुआ

Business
stock market

Mumbai: LGN:  बीते सप्ताह मुम्बई शेयर मार्किट (BSE) में भारी तेज़ी देखी गयी और सेंसेक्स पहली बार 36,000 के पार पहुँच गया। NSE भी 11,000 को पार कर गया।

Samsung ने launch किया 6जीबी रैम वाला Galaxy A8 Plus, जानें फीचर्स

सिर्फ चार दिन के कारोबार में सेंसेक्स 539 अंक बढ़ा यह तेज़ी 1.52 फीसदी रही और सेंसेक्स 36,050 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 175 अंकों बढ़त के साथ 11,070 पर बंद हुआ यह बढ़त 1.61 फीसदी रही।

फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी ने गैस से चलने वाली दुनिया की पहली बाईक का किया निर्माण

स्मॉलकैप सूचकांक में 0.59 फीसदी और मिडकैप सूचकांक में 0.43 फीसदी बढ़त देखी गयी।

अब Whatsapp में भी चलेगा Youtube वीडियो

पिछले सप्ताह ओएनजीसी-टीसीएस में सबसे ज्यादा रिटर्न मिले वहीं बैंकिंग शेयरों ने भी सबको मालामाल किया।
विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि आर्थिक रफ्तार बढ़ने की उम्मीद से बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।