Libya में दोहरा बम विस्फोट,सैन्य अधिकारी सहित 30 से ज्यादा मरे

International
Double bomb blasts in Libya, more than 30 dead

Tripoli:LGN: Libya के Benghazi शहर में हुए दोहरे कार बम धमाकों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 71 अन्य लोग घायल हो गए। धमाके में एक सैन्य अधिकारी की भी मौत होने का समाचार है जबकि उसका एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गया। समाचार एजंसी सिन्हुआ के मुताबिक अस्पताल के एक अधिकारी फादिया अल-बरगाथी ने बताया कि मृतकों का ये आंकड़ा केवल अल-जला अस्पताल प्रशासन की ओर से दिया गया है। घायलों को शहर के अन्य अस्पतालों व क्लीनिक्स में भर्ती किया गया है। अस्पताल में अब तक 30 शवों और 71 घायलों को लाया जा चुका है।

अभ्यास दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना, सेना के 2 पायलटों की मौत

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात पूर्वी लीबियाई शहर बेनगाजी के सलमानी जिले में दो कार बम धमाके हुए। पहला कार बम धमाका एक मस्जिद के सामने हुआ। उस समय रात की नमाज के बाद लोग मस्जिद से बाहर आ रहे थे। सूचना मिलते ही जैसे ही घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची तो उसी जगह पर एक और कार बम धमाका हो गया। फिलहाल इस हमले की किसी आतंकवादी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

सऊदी अरब का दावा: यमन से दागी गई मिसाइल मार गिराई

मीडिया से बात करते हुए सेना के विशेष बल के प्रवक्ता मिलुद अल-जवई ने बताया कि विशेष जांच इकाई के कमांडर अहमद अली अल-फितौरी भी हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं। जबकि लीबियाई खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल महदी अल-फलाह पहले विस्फोट में घायल हो गए।