पुत्र की चाहत : 62 की उम्र में बनी माँ, Twins को दिया जनम

Punjab
62 year old Mother gave birth to Twins
Mansa:LGN: बेटे की चाहत हर मां-बाप को होती है परन्तु यह चाहत अपनी जवानी खोने के बाद भी एक महिला में होती है। गत वर्ष मई में Amritsar की एक 70 वर्षीय महिला ने आर्टीफिशीयल तरीके से एक बेटे को जन्म दिया था और अब मानसा की रहने वाली एक 62 वर्षीय एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।
गत दिनों पंजाब के ज़िला मानसा के इस बुज़ुर्ग दंपति के घर आए इन नए नन्हें महमानों में एक लड़का और एक लड़की है। जानकारी के अनुसार सथानीय गाँव नंगल कलां की 62 साल की उम्र में माँ बनी गुरविंदर कौर ने IVF technology से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। हस्पताल स्टाफ के मुताबिक दोनों बच्चे सवस्थ हैं और मां-बच्चों को हस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
बच्चों के पिता बलवीर सिंह एक किसान हैं। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पहले उन के इकलौते बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिस कारन उन को अपनी जायदाद के वारिस की कमी महसूस होने लगी थी।
वहीं गुरविंदर कौर ने बताया कि बेटे की मौत होने के बाद उसको इस उम्र में बेटा मिलने की उम्मीद भी नामात्र थी। लेकिन उनकी बेटियों ने उसे आईवीऐफ के ज़रिये माँ बनने की सलाह दी। बेटियों की बात मान ली और गुरविंदर ने गत 20 नवंबर को श्री मुक्तसर साहब के एक हस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
बताते चलें कि इस दंपति के पहले भी तीन बेटियाँ हैं, जिन में से दो शादी-शुदा हैं और एक अभी कुंवारी है। दोनों शादी-शुदा बेटियों के बच्चे भी हैं।