New Delhi:LGN: 31 दिसंबर को आपका Whatsapp बंद हो जाएगा। यानी Messaging app Whatsapp 31 दिसंबर से कई सारे प्लेटफार्म्स पर काम करना बंद कर देगी। सोमवार को Express.co.UK पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, Messaging app Whatsapp 31 दिसंबर 2017 से ‘BlackBerry OS ‘,’ Blackberry 10 ‘,’ Windows Phone 8.0 ‘ और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर available नहीं होंगे। कंपनी ने कहा कि अब वह इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से develop नहीं करेंगे। अगर एसा होता है तो इससे Whatsapp के कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे।
Mobile data uses में भारत बना No.-1, अमरीका और चीन काफी पीछे
कंपनी ने कहा, “हम नए OS version में Upgrade करने की सिफारिश करते हैं, जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का Android, 7 या उससे ऊपर का ios, या 8.1 या इससे ऊपर का Windows versions शामिल है, ताकि आप Whatsapp का इस्तेमाल जारी रख सकें।”
कंपनी के मुताबिक अगले वर्ष 2018 के दिसंबर के बाद से ‘Nokia S40’ प्लेटफार्म पर और वर्ष 2020 के 1 फरवरी के बाद Android version 2.3.7 या इससे पुराने version पर काम करना बंद कर देगा।
Jio फोन यूजर्स कर सकते हैं WhatsApp इस्तेमाल
Reliance Jio के सस्ता 4G फीचर फोन लेने वले लाखों लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है। गत दिनों खबर थी कि Reliance Jio के इस 4G फीचर फोन में WhatsApp नहीं चलेगा। आपके बता दें कि WhatsApp का Official app Reliance Jio के इस 4G फीचर फोन में नहीं है। YouTube पर viral एक Trick में कुछ यूजर्स WhatsApp चलाने का तरीका बता रहे हैं। जियो फोन के browser में www.browserling.com ओपन करने पर आपको 5 तरह के browser मिलेंगे। इनमें से आप chrome को Select करने के बाद वेबसाइट में दिए गए Address bar में web.whatsapp.com ओपन करें। QR code को 3 नंबर के बटन के साथ जूम कर लें और अपने पुराने फोन जिसमें आप पहले से व्हाट्सएप चला रहे हैं, उससे Whatsapp web में जाकर QR कोड को स्कैन कर लें। अब आपके जियो फोन में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि इसमें उस समय तक whatsapp ओपन रहेगा, जब तक आप इसे Logout ना कर दें।