New Delhi:LGN: भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इन दिनों Politics में भी महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है। इस वर्ष 2018 की बात करें तो अलग-अलग उच्च पदों पर महिलाओं की प्रतिनिधित्व 20 फीसदी बढ़ने के कारण भारत में Gender Separator Ranking में बहुत सुधार हुआ है लेकिन अभी भी इस में और सुधार लाने की जरुरत है।
बारिश ने फेरा Rose Festival पर पानी
Grent Thornton Advisory Pvt.Ltd.की लोक सांस्कृतिक नेता Kavita Mathur ने आंकड़ों के अनुसार बताया कि भारत ने महिला नेताओं की गणना गतवर्ष में 17 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गयी है।फिर भी इस क्षेत्र में विकास की गति अभी भी धीमी है।
इन बातों से रिलेशन होंगे और भी मजबूत, पढ़ें पूरी खबर
गौरतलब बात यह है कि वर्ष 2014 में इस महिला नेताओं की गणना मात्र 14 फीसदी थी।लेकिन अब इस बात पर गौर करें तो आंकड़ों के मुताबिक 64फीसदी भारती संस्थाओं में महिलाओं और पुरुषों के सामान्य वेतन दिया जा रहा है। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने से उन को अपने सारे अधिकार सामान्य रूप से मिल रहे है और हमारे देश की महिलाओं का भारत के विकास में योगदान बढ़ रहा है ।
बैले डांस के बाद अब पोल डांस से दीवाना बनाएगी नोरा : देखें वीडियो