Hajj Subsidy matter : हिंदू तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी कब होगी बंद : ओवैसी

National
When will the subsidy given to Hindu pilgrims stop : Owaisi

Hyderabad:LGN: देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू तीर्थयात्रियों को दी जा रही वित्तीय सहायता और सब्सिडी को खत्म करने की लोकसभा सांसद और मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है।
ओवैसी ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में तीर्थयात्रा के लिए धन दिया है। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि इसे कब बंद किया जायेगा।
ओवैसी ने यह भी दावा किया कि कुंभ मेले के लिए भी यात्रीयों को धन दिया जाता है, जबकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार चारधाम यात्रा के लिए ग्रांट जारी करती है। उन्होंने कहा कि काफी पहले मैने खुद ही हज सब्सिडी खत्म करने की मांग की थी।
ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इस वर्ष हज सब्सिडी 200 करोड़ रुपये है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 2022 तक यह खत्म होना चाहिए था। जबकि 2006 से मैं मांग करता रहा हूं कि सबसिडी को खत्म किया जाना चाहिए और इस राशि को मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा में इस्तेमाल करना चाहिए’।