Trade war :चीन पर अमेरिका ने लगाया 60 अरब डॉलर का टैरिफ, चीन भी लगाएगा 128 चीजों पर टैक्स

Business International
Trade war: $ 60 billion tariff imposed on China by US

Washington:LGN: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बन गई है। गुरूवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर के टैरिफ की घोषणा के बाद चीन भी बौखला गया है। चीन ने भी बदला लेते हुए उन 128 अमेरिकी वस्तुओं की लिस्ट जारी कर दी है जिसपर वह भारी-भरकम आयात शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है। इस लिस्ट में पोर्क, सेब और स्टील पाइप शामिल हैं। चीन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा स्टील और ऐल्युमिनियम पर लगाए टैरिफ के प्रतिक्रियास्वरूप उसने यह कदम उठाया है।

Mosul : एेसे खोज निकाले टीले के नीचे से 39 भारतीयों के शव

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी तनाव और बढ़ गया है। वहीं चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने वॉशिंगटन से जल्द से जल्द चीनी पक्ष की चिंताओं को सुलझाने के लिए कहा है। दोनों देशों के समग्र व्यापारिक रिश्तों को खराब होने से रोकने के लिए चीन की ओर से वार्ता के लिए भी आग्रह किया गया है।चीन ने अमेरिका की तरफ से लगाए टैरिफ को गंभीर बताया है।

सऊदी अरब की ईरान को धमकी : हम भी बनाएंगे परमाणु हथियार

जिन उत्पादों पर चीन ने भारी भरकम टैरिफ लगाए जाने की बात कही है उनमें वाइन, सेब और एथनॉल शामिल हैं। इससे अमेरिका के कृषि क्षेत्र पर असर पड़ेगा, जहां 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में वोटर्स ने ट्रंप को समर्थन दिया था।