MRM Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com http://livegeonews.com/tag/mrm/ Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com Tue, 13 Feb 2018 12:34:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 http://livegeonews.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-logo-32x32.jpg MRM Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com http://livegeonews.com/tag/mrm/ 32 32 आज से शुरू होकर दो माह में छह राज्यों से गुजरेगी यह ‘राम राज्य रथयात्रा’ http://livegeonews.com/starting-from-today-will-be-passed-through-six-states-in-two-months-this-ram-rajya-rathyatra/ Tue, 13 Feb 2018 12:34:03 +0000 http://livegeonews.com/?p=2100 Ayodhya:LGN: ‘राम राज्य रथयात्रा’ महाराष्ट्र के एक सामाजिक संगठन ‘श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी’ द्वारा आयोजित की जा रही है और इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) – बीजेपी(BJP) से वैचारिक समान्ता रखने वाले व्हीएचपी (VHP) और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM), जैसे संगठन भाग लेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के लिए अभियान सन 1990 में लालकृष्ण […]

The post आज से शुरू होकर दो माह में छह राज्यों से गुजरेगी यह ‘राम राज्य रथयात्रा’ appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>
Ayodhya:LGN: ‘राम राज्य रथयात्रा’ महाराष्ट्र के एक सामाजिक संगठन ‘श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी’ द्वारा आयोजित की जा रही है और इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) – बीजेपी(BJP) से वैचारिक समान्ता रखने वाले व्हीएचपी (VHP) और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM), जैसे संगठन भाग लेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के लिए अभियान सन 1990 में लालकृष्ण आडवाणी ने शुरू किया था। यात्रा की मुख्य आयोजक ‘श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी’ के महर्षि शांता बंधी ने कहा कि इस रथयात्रा का सबसे बड़ा मकसद यह है कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। यूपी में सत्ता संभालने के बाद गोरखपुर के पुजारी-राजनेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उनके लिए एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। दीपावली की पूर्व संध्या पर मंदिर के भव्य प्रदर्शन और धार्मिक पर्यटन के लिए कई योजनाओं के साथ, भगवाधारी मुख्यमंत्री ने संकेत दिया था कि यह मामला उनकी सरकार के लिए प्राथमिकता में है।
यह उम्मीद जताई जा रही थी कि यात्रा नहीं होगी लेकिन फिर भी यह ‘श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी’ द्वारा आयोजित की जा रही है और मंगलवार को अयोध्या से “राम राज्य रथयात्रा” किया जायेगा और यह रथ यात्रा रस्ते में पड़ने वाले मंदिरों के दर्शन करते हुए आगे बढ़ेगी। राम राज्य रथयात्रा में सिर्फ एक रथ होगा और बाकी टाटा मिनी ट्रक से इस रथयात्रा का स्वरूप दिया जायेगा।
यह यात्रा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा कांग्रेस शासित कर्नाटक से गुजरेगी और इससे पहले अगले दो महीनों में छह राज्यों के पवित्र मंदिरो के दर्शन करती हुई, मंगलवार की शाम को अयोध्या के करसेवकपुरम से होती हुए बहुत ही धूम धाम से गुजरती हुई और भी राज्यों के बीचो-बीच गुजरने के बाद यह रथयात्रा विदा लेते हुये ,यह यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में समाप्त होगी

 

The post आज से शुरू होकर दो माह में छह राज्यों से गुजरेगी यह ‘राम राज्य रथयात्रा’ appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>