New Delhi:LGN: जापान की कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी 2018 की लोकप्रिय सुपरबाईक का नया मॉडल उतारा है। इस सुपरबाइक की खास बात यह है कि ये महज 2.4 सैकेंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेगी वहीं इसकी टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
Renault भारत में 5 फरवरी को लांच करेगी Kwid Superhero Edition
4.5 सैकेंड में पकड़ेगी 100 KM/H की रफ्तार ये विदेशी कार, जाने कीमत
दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 13 लाख 87 हजार रुपए है। माना जा रहा है कि कंपनी अन्य राज्यों में इसकी कीमत में थोड़ा सा बदलाव कर सकती है। ये बाईक दो रंगों पर्ल मीरा रैड व पर्ल गलेशियर वाइट में उपल्बध है।
Specificationas
- कंपनी ने अपनी इस Superbike Hayabusa में 1340cc का इन लाइन 4 सिलेंडर फ्यूल इंजैक्टेड लिक्ड कूल्ड DOHC इंजन लगाया है।
- आपको बता दें कि 6 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस यह इंजन 197 bhp की पावर व 155 Nm का पीक टार्क पैदा करने में क्षम है।
- कंपनी का दावा है कि इस सुपरबाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
- यही नहीं 2018 Suzuki Hayabusa महज 2.74 सैकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार पकड़ लेती है।