Seoul:LGN: शुक्रवार की सुबह South Korea में मिरयांग के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना ह्रदय रोगों के विशेषज्ञ सीजोंग अस्पताल के Emergency cell में लगी और देखते ही देखते अन्य वार्डों तक फैलती चली गई। बता दें कि घटना के समय अस्पताल में 200 मरीज थे। आग की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। काफी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इसकी चपेट में आकर काफी लोग मारे भी गए।
सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 41 बताई जा रही है। घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।