Srinagar:LGN: सोमवार को LoC पर Pakistan की ओर से firing का मूंहतोड़ जवाब देते हुए Indian Army ने 3 पाकिस्तानी सैनिकों के मार गिराया है। इंटेलीजेंस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने लिखा है कि भारतीय सेना ने शनिवार को हुई घटना का बदला लेते हुए LoC पार कर 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। इस firing में एक पाक आर्मी के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि शनिवार को दोपहर में केरी सेक्टर में भारतीय चौकी पर पाकिस्तान आर्मी द्वारा की गई अचानक फायरिंग में मेजर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे।
Indian Army troops crossed over the Line of Control (PoK) & killed three Pakistani army soldiers, one Pak soldier injured. This was in retaliation to the four Indian Army personnel killed on Saturday in ceasefire violation by Pakistan: Intelligence Sources
— ANI (@ANI) December 26, 2017
पाकिसतान के मीडिया विंग Inter-Services Public Relations (ISPR) की ओर से जिन पाकिस्तानी सैनिकों के मौत की खबरें दी गई हैं उनके नाम हैं सिपाही सज्जाद, सिपाही अब्दुल रहमान और सिपाही एम उस्मान हैं जबकि घायल सैनिक की पहचान अत्हाज हुसैन के तौर पर हुई है। ISPR की ओर से लिखा है, ‘राखछिकरी जो कि् LoC पर स्थित रावलकोट सेक्टर के तहत आता है, में भारतीय सेना की ओर से की गई में हमारे तीन सैनिकों को शहादत मिली है औऱ एक सैनिक घायल हो गया है।’
Violation of ceasefire : Pakistan की Firing में Army के 4 जवान शहीद
वहीं भारतीय सेना ने कहा है कि जब भारत की ओर से दूसरी तरफ होने वाली फायरिंग का जवाब दिया जा रहा था तो इस दौरान हुई क्रास फाइरिंग में तीनों पाक सैनिक मारे गए हैं।