New Delhi:LGN: French auto maker company Renault भारत में अपनी Low-budget car Kwid को Superhero Edition में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी इस कार को 5 फरवरी 2018 को लांच करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि क्विड ‘कैप्टन अमरीका’ और ‘आयरन मैन’ थीम कार लांच करेगी। बता दें कि Renault ने गत वर्ष ब्राजील में ‘हल्क’ थीम पर बेस्ड कार लॉन्च की थी।
जापानी कंपनी की Hayabusa सुपरबाइक भारत में लॉन्च
Renault India ने जो फोटो ट्वीट की है उसमें दो कारों की छवि साफ दिखाई दे रही है जो कि कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन हैं। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इन दो सुपरहीरोज के अलावा क्विड सुपरहीरो एडिशन के कई वेरियंट्स ला सकती है।
4.5 सैकेंड में पकड़ेगी 100 KM/H की रफ्तार ये विदेशी कार, जाने कीमत
वहीें कंपनी ने Superhero Edition में Renault Kwid के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। अपडेटेड Renault Kwid में भी 67 bhp की पावर और 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में स्क्षम 0.8-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है।वहीं कंपनी ने इस कार में 67 bhp की पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0-लीटर का इंजन भी दिया है।
Your favourite Super Heroes join forces to inspire India’s favourite car. Watch this space for the newest edition of the #RenaultKWID.@Marvel_India pic.twitter.com/5MTgjxaHwt
— Renault India (@RenaultIndia) January 31, 2018