भारत से ज्यादा खुश रहते हैं पाकिस्तान के लोग

International National Trends
People of Pakistan are more happy than India

Washington:LGN: पाकिस्तान के लोग भारत से भी ज्यादा खुश और खुशहाल हैं। ये बात संयुक्‍त राष्‍ट्र की Sustainable Development Solutions Network की प्रकाशित World Happiness Report-2018 में सामने आई है। Report के मुताबिक यूरोपीय देश Finland दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जबकि भारत इस मामले में अपने पड़ोसी देशों से पीछे रह गया है। World Happiness की 156 देशों की इस सूची में भारत को 133वां स्‍थान दिया गया है पाकिस्तान 75वें स्थान पर है। बता दें कि वर्ष 2017 में भारत 122वें स्‍थान पर था, यानी भारत इस बार 11 स्‍थान फिसल गया है।
वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष 10 खुशहाल देशों में से 8 यूरोप के हैं। बता दें कि शीर्ष 20 में भी एशिया का एक भी देश नहीं है। वहीं सबसे कम खुशहाल देश बुरुंडी है। बुरूंडी को 156वां स्‍थान मिला है।

World Happiness Report-2018 में ये देश रहे टॉप पर
World Happiness Report-2018 के मुताबिक सबसे अधिक खुशहाल देश के खिताब पर फिनलैंड ने कबजा किया है। साल 2017 में फिनलैंड 5वें स्‍थान पर था। 55 लाख की जनसंख्या, और 3.38 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला फिनलैंड यूरप का सबसे छोटा देश है। बता दें कि गत वर्ष की World Happiness Report-2017 के मुताबिक पहले स्‍थान पर नॉर्वे रहा था, गत वर्ष उसे विश्‍व का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया था। नॉर्वे इस बार दूसरे स्‍थान पर है जबकि तीसरे स्‍थान पर डेनमार्क है। वहीं आइसलैंड और स्विट्जरलैंड क्रमश: 4वें और 5वें स्‍थान पर हैं। बाकी देशों में से नीदरलैंड को 6वां और कनाडा को 7वां सथान मिला है। वहीं न्यूजीलैंड 8वें स्‍थान पर है जबकि स्‍वीडन और ऑस्‍ट्रेलिया क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर हैं। अमेरिका जहां अमीरी के मामले में काफी आगे बढ़ा है, लेकिन वहां खुशहाली में गिरावट आई है। रिपोर्ट में अमेरिका को 18वां स्‍थान दिया गया है। चीन को खुशहाली के मामले में 86वां स्‍थान दिया गया है। वहीं भूटान को 97वें, नेपाल को 101वें, बांग्‍लादेश को 115वें, श्रीलंका को 116वें, म्‍यांमार को इस सूची में 130वें स्‍थान पर रखा गया है।