New Delhi:LGN: अब आप नेटवर्क ना होने पर भी message भेज सकेंगे। जी हां, Developer ने एक ऐसी ही app बनाई है। Spain के कुछ Developer द्वारा बनाई गई यह app Emergency में भी network के बिना भी काम करेगी। इस app के द्वारा लोग बाढ़, भूकंप और आग लगने की स्थिति में अपने परिवार व मदद के लिए पुलिस को बिना नैटवर्क मेसेज कर सकेंगे। इस एप को स्पेन के University of Alicante के शोधकर्तायों ने तैयार किया है। शोधकर्तायों के मुताबिक इस एप के जरिये message भेजने के लिए Phone signal की ज़रूरत नहीं है लेकिन आप message को तभी receive कर सकते हैं जब आपके पास भी यह एप हो। आपकोे बता दें कि यह एप सिर्फ 2-3 किलोमीटर के दायरे तक काम करता है। यह भी माना जा रहा है कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इस app की मदद से आप अपनी स्थिति और आप कहा हैं, के बारे में अपने परिवार को सूचित कर सकते हैं।