अब 7990 में मिलेगा 32 मेगापिक्सल कैमरे का यह फोन

Business Latest News
Now this phone of 32 megapixel camera will be available in 7990

Mumbai:LGN: चीन की कंपनी वीवो ने अपनी वाई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अल्ट्रा एचडी तकनीक के साथ Y53i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि फेस अनलॉक फीचर्ज के साथ आता है। इस की कीमत 7990 रूपए है। स्मार्टफोन क्राउन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरियट में ऑफलाइन स्टोरज पर बिक्री के लिए मौजूद है।
ड्यूल सिम का वीवो Y53i इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो Indoor Oro OS पर काम करता है। प्रोसैसर की बात करे तो इस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। इस को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करे तो इस में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है। अल्ट्रा तकनीक के जरिए यह कई तस्वीरें शूट कर इनको 32 मेगापिक्सल जैसे कवालिटी दे सकता है। फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सल का दिया गया है। इस में सक्रीन फ्लैश फीचर है जो कम रौशनी में भी अच्छी सैल्फी लेने की कवालिटी रखता है।
इसको पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी है कनेक्टिविटी के लिहाज के साथ इस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, रेडियो, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 4G VoLTE की ऑप्शन भी दी गई है।