New Delhi:LGN: टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और पजेरो स्पोर्ट को टक्कर देने के लिए निसान जल्द ही एक नई एसयूवी लाने वाली है। नीसान की इस एसयूवी को ‘टेरा’ नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि सको सबसे पहले चीन में लांच किया जाएगा। इसके बाद एशिया के विभिन्न देशों में लांच की जाएगी।
निसान टेरा को कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चूका है।इस को कंपनी के नए बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है। यह निसान के पिकअप ट्रक नवारा पर आधारित है। कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि इसको कंपनी पैलडिन नाम से लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह निसान टेरा नाम से बाज़ार में आएगी।
One Plus 6 के लांच से पहले ही उसकी तस्वीरें आई बाहर,देखें तस्वीरें
निसान टेरा को भारत में लांच किया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं। टोयोटा फॉर्च्युनर और फोर्ड एंडेवर के साथ इस की टक्कर की बातें सामने आ रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी इसे भारत में एसेम्बल कर के भारत में बेचे और कीमत भी इन गाड़ियों के समकक्ष ही रखे।