Mobile data uses में भारत बना No.-1, अमरीका और चीन काफी पीछे

Business National
Mobile data use in India

New Delhi:LGN: Mobile data uses में भारत अमरीका और चीन काफी पीछे छोड़ No.-1 बन गया है। यानी भारत में लोग सबसे ज्यादा Mobile data का इस्तेमाल करते हैं। Mobile data के uses के लिहाज से भारत अमरीका और चीन जैसे देशों को कहीं आगे है।

जब कैटरीना ने दिए हॉट पोज, देखें तस्वीरें

एक रिपोर्ट के मुताबिक Mukesh Ambani की Reliance Jio के Indian telecom sector में कदम रखने के बाद इस sector में नई revolution देखी गई। जिस के बाद telecom sector में कंपनियों के बीच बढ़ी प्रतिस्पर्धा का उपभोक्ताओं ने बहुत लाभ उठाया और भारत ने data uses के मामले में गत कुछ माह से काफी रफतार पकड़ी है।

Clinic में दिखी King Khan की बेटी, उठने लगे ऐसे सवाल

Niti Aayog के CEO Amitabh Kant ने एक tweet में कहा, untimely Mobile data use करने के मामले में हम प्रतिमाह 150 करोड GB के साथ दुनिया के नंबर एक उपभोक्ता बन गए हैं। अमरीका और चीन में मिलाकर जितना data use होता है भारत में उससे कहीं अधिक डाटा इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने हालांकि किसी स्रोत का जिक्र नहीं किया है।