Mumbai:LGN: हाल ही में MISS WORLD बनीं Manushi Chhillar शनिवार देर रात London से भारत वापस आई। शनिवार को जब उनकी फ्लाइट 11.55 पर Mumbai International Airport पहुंची तो यहां उनका स्वागत जोरदार तरीके से कीया गया। Manushi Chhillar ने भी हाथ हिलाकर fans का अभिवादन स्वीकार किया। Sunday को भी बड़े पैमाने पर उनका स्वागत समारोह होगा।
खबर है कि London में Manushi के प्रोग्राम में हुए कुछ बदलावों के बाद उन्हें तय प्रोग्राम से 4 दिन पहले ही India लौटना पड़ा। Airport पर हुए उनके स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। जिन पर लोग अलग-अलग तरीके से अपने comments दे रहे हैं
गौरतलब है कि चीन के सनाया में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में सभी को पीछे छोड़ते हुए हरियाणा के सोनीपत ज़िले की रहने वाली मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। वहीं प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर Miss Maxico रहीं जबकि तीसरे नंबर पर Miss England रहीं।
Final round में Manushi Chhillar से Jury ने के सवाल कि किस profession में सबसे ज्यादा sallary मिलनी चाहिए और किस कारन मिलनी चाहीए? इस सवाल के जवाब में Manushi Chhillar ने का जवाब था, ‘दुनीया मे सिर्फ एक ‘मां’ ही है जिस को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। मां को cash में sallary नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए।’
बतातें चलें कि वर्ष 1966 तक किसी भी Asian महिला ने Miss World का खिताब नहीं जीता था और 1966 में Reita Faria भारत से पहली Miss World बनीं थीं। इसके बाद वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने Miss World का खिताब जीता था।