Delhi: LGN: Metro की नयी लाइन का ट्रायल पिछले 6 महीनों से चल रहा है। लेकिन इस नयी (मेजेंटा) लाइन पर एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब कालिंदी कुंज डिपो में ट्रेन की मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के दौरान ट्रेन को वाशिंग के लिए लाया जा रहा था तो ट्रेन स्लोप पर बने ट्रैक से आगे निकल गई जिसका नतीजा यह हुआ कि ट्रेन सीधी दीवार के साथ जा टकराई जिस की वजह से दिवार टूट गई।
Gujarat में इस सीट ने रोका BJP को Century बनाने से, पढ़ें पूरी ख़बर
DMRC ने बयान जारी करते हुए कहा ये एक मानवीय भूल है क्योंकि मेंटेनेंस के समय ब्रेक को डिसेबल कर दिया जाता है और ट्रेन को बाहर निकालते समय फिर से activate कर दिया जाता है। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं किया गया जिस के कारण ये हादसा हुआ।
ये क्या Super Dancer प्रतियोगी को गाय !
फ़िलहाल इस हादसे में किसी के मरने या जख्मी होने की कोई ख़बर नहीं है। बताते चलें 25 दिसंबर को कालकाजी से बोटैनिकल गार्डन के बीच इस ट्रेन को चलाया जाना है।