जानिए कैसे करे सर्दियों में अपनी स्किन केयर

Health
skin care

LGN: विंटर का समय बालो और त्वचा के लिए मुश्किल होता है। क्योंकि ठंडी हवाएं नमी को समाप्त कर देती हैं। इसके कारन त्वचा डीहाइड्रेट हो जाती हैं। हमें विंटर मैं अपनी बॉडी की केयर करने चाहिए। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिससे आप विंटर मैं भीं खूबसूरत लग सकती हो। जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।
इस मौसम मैं बालों से संबंधित बड़ी समस्या होती हैं।इस मैं से सबसे अधिक समस्या होती है डैंड्रफ पानी रुसी की। डेंड्रफ से बचने के लिए कुछ टिप्स अपनाएे जैसे -जैसे एक चमच लेमन जूस ले और दो चमच नारियल तेल में मिलके बालो की जड़ो में मसाज करें। लगभग 4 घंटे इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें |
सर्दियों में माइल्ड शैंपू से हे बाल धोए, जिसमें तेल, जैतून का तेल, बादाम का तेल हो | इसके इलावा नियमित रूप से बालों की कंडीशनिंग करें। सप्ताह में दो बार बालो में गरम तेल की मालिश करे जेसे आपके बाल ड्राई नहीं होंगे ऐसा करने से आपके बालो की जड़े मजबुत रहे गी।
सर्दी के मौसम में चेहरे की देखभाल कैसे करे जानिए उपाय
बहुत शुष्क त्वचा के लिए आयल बेस्ट मॉइस्चराइजर, तथा सामान्य और तैलीय त्वचा के लिए वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर अच्छा रहता है | ध्यान रखें कि मॉइस्चराइजर विटामिन E व विटामिन A से भरपूर हो |
सर्दियों के मौसम में आंखों के नीचे झुर्रियां व काले निशान पड़ने लगते हैं | इसलिए बादाम युक्त अंडर आई क्रीम से रोज सोने से पहले आंखों के चारों ओर गोलाई से मालिश करें।
शरीर यदि शुष्क हो जाता है और खुजली होती है तो नहाने के 10 मिनट के बाद शरीर पर मॉइश्चराइजर (ओटमील अर्क, इवनिंग प्रिम रोज आयल युक्त) लगाएं | इससे शरीर सुस्त नहीं होगा
सेंसटिव स्किन के लिए, नॉन ऑयली मॉस्चराइजर अच्छा रहता है | इसके प्रयोग से आपकी त्वचा की कोशिकाएं टूटने, तड़कने से सुरक्षित रहती हैं |