कर्मजीत रिंटू अमृतसर के तो संजीव बिट्टू बने पटियाला के मेयर

Amritsar Punjab
Karmjit Rintu of Amritsar and Sanjeev Bittu elected as Mayor of Patiala

Chandigarh:LGN: सीएम कैप्टन अमरेद्र सिंह ने LIVE GEO NEWS की खबर पर मोहर लगाते हूए कर्मजीत सिंह रिंटू को अमृतसर के मेयर पद के लिए नामजद किया और आखिरकार कर्मजीत सिंह रिंटू अमृतसर के मेयर की कुर्सी पर बैठ ही गए। वहीं रमण बख्शी को सीनियर डिप्टी मेयर बनाया गया जबकि डिप्टी मेयर यूनुस कुमार को बनाया गया। मेयर के चुनाव के मौके नगर निगम के कुल 85 पार्षदों में 68 पार्षदों ने शपथ ली जबकि बाकी 17 पार्षदों ने मेयर चुनाव समारोह का बायकॉट किया। बता दें कि समारोह का बाईकाट करने वाले पार्षद निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक हैं। इनमें अधिकांश ऐसे पार्षद हैं जो नवजोत सिद्धू के भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने के साथ ही भाजपा-अकाली दल का दामन छोड़कर कांग्रेस में आए थे।

बता दें कि 19 दिसंबर को LIVE GEO NEWS ने अपने सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले कर्मजीत रिंटू के अमृतसर के 8वें मेयर बनने पर 80 प्रतिशत पार्षदों द्वारा सहमती देने की खबर क्या करमजीत सिंह रिंटू अमृतसर के होंगे नए मेयर ? के शीर्षक से प्रकाशित की थी।

क्या करमजीत सिंह रिंटू अमृतसर के होंगे नए मेयर ?

Karmjit Rintu of Amritsar and Sanjeev Bittu elected as Mayor of Patiala
सीनियर डिप्टी मेयर के हद के लिए रमण बख्शी के नाम पर किसी विधायक ने विरोध नहीं किया। लेकिन विधायक सुनील दत्ती चाहते थे कि जब 50 प्रतिशत निगम चुनाव में महिला कोटा है तो कम से कम महिला सीनियर डिप्टी मेयर बने। वह अपनी भाभी ममता दत्ता को सीनियर डिप्टी मेयर बनाने के इच्छुक थे। वहीं डिप्टी मेयर का पद विधायक राजकुमार अपने विधानसभा क्षेत्र के दलित नेता प्रमोद बबला के लिए चाहते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी न हो सकी।

 

कर्मजीत रिंटू के शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां

  • शपथ ग्रहण से पहले कमिश्नर सोनाली गिरी के नेतृत्व में बैठक में कैबिनेट मंत्री तृप्त सिंह बाजवा ने बंद लिफाफे से नाम निकाला।
  • मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का नामों की घोषणा की।
  • समारोह में विधायकों में से ओमप्रकाश सोनी, सुनील दत्ती और डॉ. राजकुमार वेरका मौजूद रहे।
  • सांसद गुरजीत सिंह औजला व जिला कांग्रेस प्रधान जुगल किशोर शर्मा व अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
  • कैप्टन के लिफाफे से निकलने वाला नाम रिंटू का था, जो मुख्यमंत्री की सीधी पसंद थे।
  • सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी को बनाया गया।
  • नगर निगम के चौथे हाउस के पार्षदों को मंगलवार सुबह शपथ ग्रहण कराई गई।

Patiala: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव शर्मा बिट्टू को पटियाला का पांचवां मेयर चुना गया। योगिंदर सिंह योगी को सीनियर डिप्टी मेयर और विनती संगर डिप्टी मेयर चुनी गईं। Karmjit Rintu of Amritsar and Sanjeev Bittu elected as Mayor of Patiala

कांग्रेस के सभी 59 पार्षदों की सर्वसम्मति से चुनाव किया।
नगर निगम के साहिर लुधियानवी आडीटोरियम में नए चुने गए पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए मंगलवार को पहली बैठक बुलाई गई थी। इसमें नगर निगम हाउस के एक्स मेंबर के तौर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंदरा ने भी शिरकत की। पटियाला मंडल के कमिश्नर वीरेंदरा कुमार मीना ने शपथ ग्रहण कराई।

संजीव शर्मा बिट्टू के शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां

  • मीटिंग शुरू होने के बाद निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैरा ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
  • मंडल कमिश्नर मीना ने मेयर और अन्य ओहदेदारों के चुनाव के लिए मीटिंग की प्रधानगी करने के लिए वार्ड नंबर 58 से पार्षद नरेश दुग्गल को प्रीजाइडिंग अफसर मनोनीत किया।
  • दुग्गल ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का आमंत्रण देते हुए हाउस से प्रस्ताव मांगा।
  • सेहत मंत्री ब्रह्म महिंदरा ने वार्ड नंबर 42 से निर्विरोध चुने गए पार्षद संजीव शर्मा बिट्टू के नाम का प्रस्ताव रखा।
  • बिट्टू के नाम पर सभी पार्षदों ने हाथ खड़े करके सहमति दी। इस पर बिट्टू को मेयर चुन लिया गया।