Journalist J. Day murder case : छोटा राजन सहित 9 दोषी करार

National
Journalist J. Dey murder case: 9 convicted including Chhota Rajan 

Mumbai : LGN: Senior journalist जे डे हत्याकांड केस में मकोका कोर्ट ने छोटा राजन सहित 9 लोगों को दोषी करार दिया है जबकि पत्रकार जिग्‍ना वोर और पॉलसन जोसेफ को बरी कर दिया है।
मुंबई की मकोका कोर्ट ने पत्रकार Jyotirmoy Dey की हुई हत्या के करीब 7 वर्ष बाद फैसला सुनाया है। बता दें कि 11 जून 2011 को पत्रकार Jyotirmoy Dey की हत्‍या की गई थी। Additional sessions judge समीर अडकर ने इस मामले में 11 आरोपियों से 9 को दोषी करार दिया है और दो को बरी कर दिया है। बता दें कि छोटा राजन नई दिल्ली के तिहाड़ की सेंट्रल जेल में बंद है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) से संबंधित विशेष अदालत ने इस मामले की अंतिम सुनवाई फरवरी में शुरू की थी, जोकि गत माह समाप्त हुई। डे (56) अंग्रेजी सांध्य दैनिक मिड डे के संपादक (इनवेस्टिगेशन) थे और उन्हें 11 जून, 2011 को मध्य मुंबई के उपनगर पवई में स्थित उनके आवास के समीप गोली मार दी गई थी।
विशेष मकोका अदालत ने जून 2015 में वोरा समेत बाकी 10 आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय किए थे। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने डे हत्याकांड की जांच दोबारा शुरू की और अपने पूरक आरोप-पत्र में उसे एक आरोपी बनाया।