J&K : Army camp पर आतंकी हमला, एक JCO सहित 3 घायल

National
J & K: terrorist attack on army camp, 3 injured including a JCO

Srinagar:LGN:Jammu से करीब 10 किलोमीटर दूर Jammu-Pathankot Highway पर Sunjwan Brigade पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक सुजवां बिग्रेड के अंदर 3-4 आतंकियों के घुस गए हैं। सुबह करीब 4.50 बजे से दोनो तरफ से फायरिंग जारी है। हमले के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और हेलिकॉप्टर से लूरी स्थिती पर नजर रखी जा रही है। सुर्क्षा के मद्देनजर कैंप के नजदीक 500 मीटर के दायरे में सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

Police Barricade में लगी तार ने ली युवक की जान, 4 कॉन्सटेबल Suspend

जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि इससे पहले गेट पर तैनात संतरी ने जब संदिग्ध हरकत देखी तो सेना के आला अधिकारियों को सूचित किया गया। सुरक्षा बलों और आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई। इस दौरान 3 से 4 आतंकी 2-2 की तादाद में कैम्प में दाखिल होने में सफल हो गए। ये आतंकी JCO Family Quarter की ओर घुसे हैं। फायरिंग में एक JCO (Junior Commissioned Officer) और उनकी बेटी सहित तीन लोग घायल हो गये हैं।ऑपरेशन जारी है।

Bofors Cannon deal : HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंची CBI

माना जा रहा है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने किया है। अधिकारियों ने बताया कि कैम्प के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं।आतंकवादियों की संख्या 3 से 4 मानी जा रही है।