Shrinagar : LGN : कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर िदया है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक केरन सेक्टर के एलओसी चोकन में तैनात जवानों ने सीमा पर कुछ गतिविधि देखी जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराने में सुरक्षा बलों ने सफलता हासिल की। मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आगाह करते हुए कहा था कि घाटी में तेज बर्फ गिरने से पहले आतंकी घुसपैठ की घटनाओँ में वृद्धि हो सकती है। आपकों बता दें कि बर्फबारी होने के बाद घुसपैठ करने के ज्यादातर रास्ते बर्फ से ढक जाते हैं जिससे आतंकी बर्फबारी के पहले ही घुसपैठ की कोशिश में जुट जाते हैं।