Mumbai:LGN: विष्व का सब से ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम के यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है कि कंपनी ने एक नया खास ऑनलाइन स्टेटस फीचर इस एप्प के लिए जारी कर दिया है। जिसके साथ आपको आसानी से मालूम पढ़ जाएगा कि आपका कोनसा दोस्त ऑनलाइन है और कोनसा नहीं। यह कुछ वैसा ही है जैसा इस से पहले हम फेसबुक मेस्सेंजर में भी देख चुके है।
इस नए फीचर के तहत जो भी लोग आपको फॉलो करते है और यदि आप उनको DM (Direct message) के जरिये भी चैट कर चुके है तो आपको उनकी कांटेक्ट फोटो में नीचे राइट साइड किनारे पर एक ग्रीन डाट नज़र आएगी। जिसके साथ पता चल जाएगा कि वह यूज़र उस समय ऑनलाइन ही है।
वहां ही यदि आप चाहते हो कि बाकी के लोग जान सके कि आप ऑनलाइन है जा नहीं तो उसके लिए फीचर को हाईड कर सकते हो। जिसके लिए एप्प की सेटिंग में जा कर ऐक्टिविटी स्टेटस को डिसऐबल करना होगा। कंपनी का मानना है कि इस से दो लोगो में इंस्टाग्राम पर होने वाली इंटरैक्शन और शेयरिंग अदि मजेदार बनेगा। इसके साथ ही रीयल-टाइम में लोग यहां चैटिंग के लिए ज्यादा समय गुजारेंगे।