Los Angeles:LGN: Regular practice के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अमेरिकी सेना के 2 पायलटों की मौत हो गई।
पेंटागन में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जैसन एस. ब्राउन के हवाले से सथानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों के मुताबिक कि शनिवार को California के रेगिस्तान में Regular practice के दौरान सेना के चौथी इन्फैंट्री डिविजन का AH-64 Apache helicopter हादसे का शिकार हो गया। हादसे में अमेरिकी सेना के पायलट व सह-पायलट दोनों की मौत हो गई है। घटना के कारण की जांच की जा रही है।
Regular practice के तहत हेलीकॉप्टर Los Angeles से 240 किलोमीटर उत्तरपूर्व में California के Fort Irvin में National Training Center की ओर उड़ान भर रहा था।