Mumbai: LGN: रिलायंस जियो और एयरटेल के नये पलान लांच करने के बाद अब वोडाफोन ने भी अपने प्लान को Upgrade किया है। वोडाफोन ने अपने 458 और 509 रुपये के प्लान को रिवाईस किया है। यह प्लान अब कंपनी की वेबसाइट पर Update कर दिए गए हैं।
Reliance jio के 4 नए प्लान launch, 1GB डाटा अब सिर्फ 4 रुपये में
वोडाफोन के 509 रूपए वाले प्लान में अब 1 जीबी 4जी/3जी डाटा प्रति दिन के साथ अनलिमिटेड वाइस कॉल पूरे 91 दिनों के लिए मिलेंगी। यह प्लान 84 दिन की Validity के साथ आता है।
वहीं एयरटेल के 509 रूपए वाले प्लान में 84 दिन की Validity मिल रही थी जो कि अब 91 दिनों के लिए Valid है। इस प्लान में हर दिन 91 जीबी डाटा जिसको आप रोजाना 1 जीबी डाटा के रूप में यूज़़ कर सकते हो। इस में 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री हैं।
उधर रिलाइंस जियो के 498 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 91 दिनो तक हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इससे पहले इस प्लान में 1 जीबी डाटा मिलता था। इस तरह अब जियो यूजर को 498 रुपये में 136 जीबी डाटा मिलेगा जो पहले केवल 91 जीबी था ।
इस के साथ ही वोडाफोन के 458 रूपए वाले प्लान में हर दिन 1 जीबी डाटा, 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री मिलेगी। इस प्लान की Validity 84 दिन है।
यही नहीं रिलाइंस जियो ने 448 रूपए वाले प्लान में भी कुछ बदलाव किये है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनो तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेंगे। इससे पहले इस प्लान में 1 जीबी डाटा मिलता था। इस तरह अब जियो Users 448 रूपए में 126 जीबी डाटा पाएंगे जो पहले केवल 84 जीबी ही था।
एयरटेल अपने 448 रूपए वाले प्लान में 82 जीबी डाटा दे रही है। कंपनी पहले इस प्लान में 70 जीबी डाटा देती थी। इसके साथ ही पहले मिलने वाली 70 दिनों की Validity को बढ़ाकर 82 दिन कर दिया गया है। इसके साथ अनलिमिटेड रोमिंग-STD -लोकल कॉल भी दी जाएंगी।