Mumbai:LGN: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम अपनी यूज़र्स पॉलिसी में बढ़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अब कम उम्र के यूज़र्स की खास निगरानी करने की योजना बना रही है इस के तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए यूज़र्स को अदिकारक फोटो I.D के जरिये अपनी उम्र का सबूत देना होगा। इस ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर काम करने वाले Moderators अब किसी यूज़र की अदिकारक उम्र 13 वर्ष से कम होना का खदशा होने पर उसका प्रोफाइल लॉक कर पाएगे। अभी वह सिर्फ कम उम्र के यूज़र्स के अकाउंट की जाँच कर सकती है।
सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने यह बदलाव चैनल 4 पर दिखाई गई एक Documentary के बाद किया है। इस में कंपनी के Moderators की और से इस्तेमाल की जा रही मौजूदा पॉलिसी के बारे में बताया गया था। गतवर्ष नवंबर में ऑफकाम की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि ब्रिटैन में 12 वर्ष की उम्र के आदे से ज्यादा बच्चे और 10 वर्ष की उम्र के एक चौथाई बच्चों का सोशल मिडिया पर अपना अकाउंट है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए यूज़र की उम्र 13 वर्ष से ज्यादा होने का कानून है। दरअसल अमरीका में Child Online Privacy Act के मुताबिक लोगों का प्राइवेट डाटा एकत्रित करने के लिए कंपनियों को 13 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो के माता-पिता या गार्डियन से इजाजत लेना जरुरी है। अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस कानून के तहत दिशा निर्देश बनाने के लिए कोई खास उपाए नहीं किया गया था किन्तु अब इसमें काफी बढ़ा बदलाव किया जा रहा है।