Mumbai:LGN: कभी-कभी हम सभी इस बात से परेशान हो जाते हैं कि हमे इतने emails कियों आ रहे हैं और हमे यह बार-बार डिलीट करने पड़ते हैं। कई बार तो हम अपने जरुरी mails भी मिस कर जाते हैं। वैसे gmail आउटगोइंग Email से भेजे गए सेंडर के Ip address को हाईड कर देता है। अगर इमेल्स Yahoo, Hotmail, liv या AOL से जीमेल पर भेजा गया है तो उसे ट्रैक किया जा सकता है। इसके लिए 4 स्टेप अपना सकते हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
1st Step:- पहला स्टेप जो आप अपना सकते हैं वो है कि जीमेल पर सेन्डर के मैसेज को ओपन कर Show Orignal पर क्लिक करें और Receiver के लिए सर्च करें। वहां से मेल भेजने वाले का IPV4 Address कॉपी कर लें और फिर इसे Wolfram Alpha में जाकर पेस्ट कर दें जिससे आपको ईमेल भेजने वाले की लोकेशन का पता चल जायेगा।
‘Redmi Note 5 Pro’ Dual camera के साथ लॉन्च
2nd Step:- इमेल्स किस देश या शहर से आ रहे हैं यह जानने के लिए आपको Time Zone Map में जाना होगा और वहां पर ईमेल का टाइम डालना होगा कि कब यह ईमेल आपको भेजा गया था। ऐसा करने से भी आपको ईमेल की लोकेशन का पता चल सकता है।
1000 रुपए सस्ते में खरीदें सैमसंग का ये स्मार्टफोन
3rd Step:- ईमेल को कॉपी कर फेसबुक पर भी सर्च किया जा सकता है। हो सकता है के ईमेल भेजने वाले की प्रोफाइल की जानकारी मिल जाए।
American stock exchange में दूसरी ऐतिहासिक गिरावट, Dow Jones 1,000 अंक टूटा
4th Step:- अगर उप्पेर दिए गए तरीके काम नहीं आएं तो फिर आप ‘pipl’ और ‘Spokio’ वेबसाइट पर ईमेल या फोन नंबर के लिए सर्च लगा सकते हैं। यहाँ पर आप ईमेल भेजने वाले की और भी कई डिटेल्स देख सकते हैं।