New Delhi:LGN: E-commerce website flipkart ने Apple Week Sale का आयोजन किया है। यह Apple Week Sale 3 अप्रैल से चल रही है जो 9 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस Apple Week Sale में iPhones पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं, इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट 10,000 रुपए तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। हालांकि, यह कैशबैक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के ईएमआई ऑप्शन पर ही मिलेगी। वहीं ऑनलाइन रिटेलर कुछ iPhones पर 50% बाएबैक वेल्यू ऑफर कर रहे हैं।
Apple iPhone 6:
Apple Week Sale में iPhone 6 के 32 जीबी वेरिएंट को 24,499 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के ईएमआई ऑप्शन चुनने पर आपको 2,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा।
Apple iPhone 6s:
40,000 रुपए की कीमत वाला iPhone 6s का 32 जीबी वेरियंट आपको मात्र 32,999 रुपए में मिल सकता है। इस फोन पर 3,000 रुपए का कैशबैक ऑफर रखा गया है।
Apple iPhone 6s Plus:
iPhone 6s Plus का 32 जीबी वेरियंट आपको 8,999 रुपए में मिल सकता है। इस के साथ कैशबैक ऑफर 3,000 रुपए का है।
Apple iPhone 7:
वहीं iPhone 7 का 32 जीबी वेरियंट आपको मात्र 41,999 रुपए में मिल सकता है। बता दें कि iPhone 7 की असल कीमत 49,999 रुपए है। इस फोन पर 4,000 रुपए का कैशबैक लिया जा सकता है।
Apple iPhone 7 Plus:
59,000 रुपए कीमत वाले iPhone 7 Plus वेरियंट को आप 56,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 4,000 रुपए का कैशबैक का लाभ भी इसके साथ लिया जा सकता है।
Apple iPhone 8:
iPhone 8 के 64 जीबी वेरिएंट को 54,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इस फोन पर 8,000 रुपए का कैशबैक भी लिया जा सकता है। जबकि इसकी असली कीमत 64,000 रुपए है।
Apple iPhone 8 Plus:
अब बात करते हैं iPhone 8 Plus की। ड्यूल कैमरा वाले iPhone 8 Plus (64जीबी) को 63,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन की कैश खरीद पर 8,000 रुपए का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है।
Apple iPhone X:
अगर बात करें iPhone X की तो इस फोन के 64जीबी वेरिएंट को आप 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसपर सबसे ज्यादा कैशबैक 10,000 रुपए दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 5 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Thnks for awsm news