पेरू में बस खाई में गिरी, 46 की मौत

International
Bus plunges in a ditch In Peru

Lima:LGN: Peru में बुधवार को एक भीषण बस दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। हादसा उस समय हुआ जब यह बस एक ट्रक से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। बस में 57 लोग सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी Lima से करीब 130 किमी दूर स्थित Highway पर Devil’s Curve के नाम से जाने जाते एक मोड़ पर यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें राहत और बचाव दल ने अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

पाकिस्तान के अस्पताल में फटा सिलेंडर, 6 की मौत

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई यह बस हुआको से यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस जब Devil’s Curve पर पहुंची तो एक ट्रक से टकराने के बाद 100 मीटर गहरी खाई में समुद्र की चट्टानों पर जा गिरी।

New york में Apartment में आग, 12 लोगों की मौत

Firefighter brigade के voluntary Claudia Espinoza ने बताया कि अब तक 30 शव मिल चुके हैं वहीं फंसे हुए शवों को निकालने का काम जारी है। Espinoza ने बताया कि यात्री अपने परिवारों के साथ नये साल की छुट्टी सेलीब्रेट कर लीमा से वापिस आ रहे थे।