Bawana fire case: लाइसेंस था प्‍लास्टिक फैक्‍ट्री का, चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, 17 की मौत

Crime National
Bawana fire case:Illegal cracker factory was operating as plastic factory,17 killed

New Delhi:LGN: शनिवार शाम को बाहरी दिल्ली के Bawana Industrial Area में अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्नि कांड में फैक्ट्री में काम करने वाले 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल है, जबकि 2 लोग बुरी तरह झुलस गए।

फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया कि मनोज ने इस फैक्ट्री का लाइसेंस प्लास्टिक के दाना बनाने के नाम पर लिया था लेकिन वह बाहर से मंगवाए हुए पटाखों की पैकिंग करवाता था। हादसे के वक्‍त फैक्ट्री में काफी ज्यादा पटाखे होने के कारण आग एकदम फैल गई और सभी इसकी चपेट में आ गए।

जान बचाने के लिए ऊपर से कूद गए लोग
पुलिस और दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम 6.20 बजे उन्हें Bawana Industrial Area के सेक्टर 5 में एक तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग तीनों मंजिलों तक पहुंच चुकी थी। करीब 1 घन्टे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। बदकिस्मती से उस वक़्त तक वहां मौजूद लोगों सहित फैक्ट्री में जो भी कुछ था वो आग की चपेट में आ गया था। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी। कई लोग इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनके शव की पहचान तक नहीं हो सकी है।पुलिस ने बताया कि लोग आग लगने से या तो झुलस गए या दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

घटना की जांच का आदेश
दिल्ली सरकार ने Bawana Industrial Area में हुई इस घटना की जांच का आदेश दिया है। वहीं दिल्ली सरकार ने सहायता राशि के तौर पर मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख और घायल लोगों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

ज्यादातर मृतक यूपी और बिहार के
पुलिस के मुताबिक पहली मंजिल पर 13 लोगों की मौत हुई जबकि 3 लोगों की ग्राउंड फ्लोर और एक बेसमेंट में हुई। मृतकों मे ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के रहने वाले थे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बवाना में अग्नि कांड की घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएम अॉफिस ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा,‘‘बवाना में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से मुझे काफी दुख है। मेरी संवेदनाएं मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति है। मैं कामना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘बवाना अग्नि कांड में कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं बचाव अभियान पर करीबी नजर रख रहा हूं।’’