PSB privatization के खिलाफ बैंक यूनियन ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

National
Bank Union wrote a letter to finance minister against PSB privatization

New Delhi:LGN: बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने public sector के बैंकों के privatization की मांग के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है। यूनियन ने ऐसे कदम को Unproductive बताया है। बता दें कि Punjab National Bank (PNB) में 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से public sector के बैंकों के privatization की मांग उठने लगी है। इसी बीच Indian National Trade Union Congress (इंटक) से जुड़े The Indian National Bank Employees Federation (INBEF) ने वित्त् मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बैंकों के निजीकरण से देशभर में उनकी शाखाओं का विशाल नेटवर्क ध्वस्त हो जाएगा।
संगठन ने कहा, “Public Sector Banks को निजी कॉरपोरेट के हवाले करना न सिर्फ अनुत्पादक कदम होगा, बल्कि इससे देशभर में करोड़ों लोगों को सेवा प्रदान करने वाली इनकी शाखाओं का विशाल नेटवर्क भी खुद-ब-खुद बिखर जाएगा।” संगठन ने भारतीय बैंकिंग प्रणाली में धोखाधड़ी होने के संबंध में Regulatory system की कुछ त्रुटियों का भी जिक्र किया।
गत सप्ताह वित्त मंत्री ने बैंकों में धोखाधड़ी का पता लगाने में विफल रहने पर Regulators के साथ-साथ Bank managers और auditors की आलोचना की थी।